Remdesivir इंजेक्शन का सब्सीट्यूट Covipri नहीं है। FACT CHECK

 सोशल मीडिया पर एक  Remdesivir इंजेक्शन का सब्सीट्यूट Covipri  से सर्कुलर हो रहा है जोकि बिल्कुल फेक न्यूज़ है। ऐसी दवाई को नहीं खरीदना चाहिए और यह दवाई करोना संक्रमण के लिए कारगर नहीं है। आजकल सोशल मीडिया पर झूठ ज्यादा फैलाया जा रहा है। इस महामारी में ऐसे कुछ देश के दुश्मन, गद्दार लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं और बिना वजह ऐसी -ऐसी पोस्ट डाल देते हैं जिससे आम लोग गुमराह हो जाता है। ऐसी ही एक पोस्ट Remdesivir इंजेक्शन के बारे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रखी है जिसमें कहा गया है किCovipri  नाम का एक इंजेक्शन जोकि Remedesivir का सब्सीट्यूट है और इलाज के लिए कारगर है। यह बिल्कुल गलत है और फैक्ट चेक

PIB Fact Check

A vial for injection by the name 'COVIPRI' is in circulation.

This vial by the name is . Do not buy medical supplies from unverified sources and beware of counterfeit medicines and injections.

A stamp with word 'Fake' on a box of Remdesivir vial by the name Covipri. The headline reads 'This medicine is Fake. No remdesivir by the name Covipri exists'. में यह पाया गया है कि लोग इस पर बिल्कुल भी यकीन ना करें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने