GINNI MAHI KA NEW SONG `KHUDA OR MOHABBAT`HUA RELEASE
गिन्नी माही(GINNI MAHI )का नया ट्रैक`खुदा और मोहब्बत`(KHUDA OR MOHABAT) रिलीज हो गया है। जानी-मानी गायिका गिन्नी माही का यह लेटेस्ट गीत है। दरअसल यह एक कवर सोंग है जिसको गिन्नी माही ने अपने ही अंदाज से बहुत ही खूबसूरत तरीके से गाया है। गीत को बहुत ही खूबसूरती से फिल्माया गया है। गीत को संगीत दिया है BLOODY BEAT ने और वीडियो को बनाया है NEXT LEVEL STUDIO ने। वीडियो को डायरेक्ट किया है MANISH CHOUDHRY ने। एडिटर ISHU RANA और VEDIO NEXT LEVEL STUDIOS द्वारा बनाया गया है। यह प्रोजेक्ट RAKPAM PRODUCTIONS द्वारा तैयार किया गया है। बहुत ही कम आयु में गिन्नी माही(ginni mahi ) बुलंदियों को छू गई है .दुनिया का ऐसा कोई कोना नहीं होगा जिसमें गिन्नी माही ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत ना किए हो बाबा साहब अंबेडकर को अपना आदर्श मानने वाली गिन्नी माही 11 वर्ष की उम्र से ही गायकी के क्षेत्र में आ गई थी। उन्होंने एक हजार से ज्यादा स्टेज शो और कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है।वह ज्यादातर अपने गीतों में सामाजिक पिछड़ेपन से लोगों को बाहर निकालने के लिए प्रयास करती आई है और वह अपने इस लक्ष्य में सफल भी रही है।
