OTT PLATFORM क्या। OTT कैसे काम करता है। OTT के फायदे

OTT प्लेटफॉर्म क्या। OTT कैसे काम करता है। OTT के फायदे 




आज के दौर में हर किसी के पास इंटरनेट कनेक्शन है कोई ही होगा जिसके पास यह सुविधा मौजूद नहीं है। ऐसे युग में इंसान अपने मोबाइल फोन से यहां अपने घर में रखे टीवी या कंप्यूटर से कुछ भी देखना चाहे तो वह देख सकता है। \ किसी को एंटरटेन करना होता है तो उसके लिए अब बहुत से साधन मौजूद हैं। आप एक बटन दबाकर कोई भी फिल्म देख सकते हैं कोई भी गीत देख सकते हैं। दोस्तों कुल मिलाकर अगर हमने एंटरटेनमेंट देखना है तो हमें अपने घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है। वैसे भी पिछले डेढ़ साल से करोना की महामारी ने हम सब लोगों को घर में ही बंद करके रखा हुआ था। इसका सबसे बुरा प्रभाव सिनेमा के ऊपर पड़ा है क्योंकि सिनेमा हॉल खुले ही नहीं है और फिल्मी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के ऊपर ही रिलीज हो रही है। वेब सीरीज की बात करें तो आज के समय में इनकी टीवी के ऊपर चल रहे टीवी सीरियल्स से कहीं ज्यादा पापुलैरिटी है। जैसे-जैसे वेब सीरीज की पापुलैरिटी बढ़ रही है उसी तरह ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की मकबूलियत भी बढ़ रही है।साथ में  डिमांड भी बढ़ती जा रही है। 



              आज हम बात करेंगे कि यह ओटीटी प्लेटफार्म होते क्या हैं और यह किस तरह काम करते हैं। आप सीरियल देख सकते हैं आपने फेमस मन पसंदीदा वेब सीरीज देख सकते हैं इसके अलावा फिल्में देख सकते हैं। ओटीपी का मतलब होता है over-the-top . इंटरनेट से जुड़े होने के कारण एक ऐसा प्लेटफार्म जहां पर आप किसी भी समय वेब सीरीज देख सकते हैं। इनके कुछ एप्लीकेशन होते हैं जिनको डाउनलोड करके आप इनके साथ कनेक्ट हो सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। दोस्तों आपको बताना चाहेंगे कि आपको किसी भी ओटीटी के ऊपर कोई कार्यक्रम देखना है तो सबसे पहले उसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। सब्सक्रिप्शन में आप मंथली या 6 महीने का पैसे देकर उनकी सेवाएं ले सकते हैं। सब्सक्रिप्शन के अंदर आपको कुछ पैसे देने होते हैं अगर हम बात करें इंडिया की तो इंडिया में ₹100 से लेकर ₹300 महीना तक इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की सब्सक्रिप्शन आप ले सकते हैं। 





                  भारत में अगर बात करें तो सबसे ज्यादा मशहूर नेटफ्लिक्स (Netflix ) है और उसके बाद ऐमेज़ॉन (Amazone)  है Zee 5 है। सोनीलिव (Sony Liv ) है। Voot,Alt Balaji है। और भी बहुत सारे एप्लीकेशन हैं जिनको लोग इस्तेमाल करते हैं और अपनी पसंदीदा वेब सीरीज देखते हैं। इसमें सबसे अच्छी बात यह लगती है कि इसमें क्वालिटी के साथ कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जाता। आपको अच्छी क्वालिटी का ओरिजिनल कंटेंट दिया जाता है। सिनेमा में या टीवी के ऊपर अगर कोई कांटेक्ट है तो उसको एडिट भी किया जाता है लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म के ऊपर बिना एडिट किए या कट लगाए बिना ही वेब सीरीज को दिखाया जाता है। आज के इस समय में बहुत लोग इस ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को यूज कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने