TOP 14 हिंदी OTT PLATFORM IN INDIA II NETFLIX

 TOP 14 हिंदी OTT PLATFORM 



जबसे लॉकडाउन लगा है और सिनेमा बंद हुए हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की ओर लोगों का रुझान बहुत ज्यादा बढ़ा है। यह मार्केट दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाली मार्केट है। जहां तक बात करें भारत  की तो देश में बहुत सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म मार्केट में आ गए हैं। जिनमें हिंदी के ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की संख्या भी हर महीने बढ़ रही है। आज हम आपको बताएंगे कि इंडिया में हिंदी के ओटीटी जो प्लेटफार्म है वह कौन कौन से है। 
           नंबर 1 पर है नेटफ्लिक्स (netflix)उसके बाद अमेजॉन प्राइम (amazone prime), हॉटस्टार (Hotstar), वुट (Voot),जी 5 ( zee5) , अल्ट बालाजी( Alt balaji),सोनी लिव (Sony Liv), इरोज नाउ (Erose Now),जिओ टीवी (Jio Tv), एमएक्स प्लेयर (Mx Player) इन सभी प्लेटफार्म के ऊपर आजकल लेटेस्ट फिल्में तो दिखाई ही जा रही है साथ में बड़े बजट के सीरियल भी दिखाए जा रहे हैं और मजेदार बात यह है कि इनकी जो क्वालिटी है वह बेहतरीन है।

            इनमें अगर बात करें तो वूट (VOOT) की जो वाई कॉम नेटवर्क का ही एक एप्लीकेशन है जिस पर लगभग 45000 घंटे का कंटेंट है। इनके सेटेलाइट चैनल कलर्स, एमटीवी। निकलोडियन, वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और एमटीवी इंडीज है। अल्ट बालाजी यह एकता कपूर का ओटीटी प्लेटफॉर्म है। बालाजी टेलिफिल्म लिमिटेड द्वारा बनाए गए इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 32 ओरिजिनल शो और हिंदी, बंगाली, तमिल और गुजराती कांटेक्ट आपको देखने को मिलेगा। बिगफ्लिक्स (Big Flix ) यह रिलायंस एंटरटेनमेंट का ओटीटी प्लेटफॉर्म है। इसके अलावा व्यू (VIU )हाल ही में लॉन्च हुआ है जो कि हांगकांग बेस्ड  कंपनी का ओटीटी प्लेटफॉर्म है। जिस पर बॉलीवुड और रीजनल फिल्मों का कांटेक्ट आपको मिलेगा।  सोनी लिव 2013 में लांच किया गया। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी का है जिस पर आपको फ्री और प्रीमियम कंटेंट मिलेगा। इरोज नाउ इरोज इंटरनेशनल जो कि 2015 में लांच हुआ था।  इनके पास भी बॉलीवुड की बहुत लंबी चौड़ी फिल्म लाइब्रेरी है। जिसमें लगभग 10,000 के करीब फिल्में है। G5 ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने इसको लांच किया था। जिसमें आपको हिंदी और विभिन्न भाषाओं की फिल्में और सीरियल देखने को मिल जाते हैं। हिंदी के अलावा अंग्रेजी, बंगाली, मलयालम, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, उड़िया, भोजपुरी, गुजराती और पंजाबी कॉन्टेंट है। यहां पर एक लाख घंटे से ज्यादा का कांटेक्ट इनके पास है। हॉटस्टार यह स्टार नेटवर्क का एक प्रोडक्ट है और जो फरवरी 2015 में लांच हुआ था। यह लार्जेस्ट वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफार्म है। यह दुनिया का एकमात्र ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर टीवी शोस पूरी दुनिया भर के सिनेमा प्रीमियर और खेलों का सीधा प्रसारण आप देख सकते हैं। 

            नेटफ्लिक्स (Netflix) यह दुनिया का एक जाना माना ओटीटी प्लेटफॉर्म है। भारत में 2015 में इस को लांच किया था।  अमेरिका की कंपनी का यह ओटीटी प्लेटफॉर्म है। जिस पर अंग्रेजी कांटेक्ट के इलावा हिंदी वेब सीरीज फिल्में इत्यादि आपको देखने को मिल सकती है। इसके अलावा रीजनल सिनेमा भी यहां आपको मिलेगा। एम एक्स  प्लेयर यह वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफार्म है। 2019 में यह लांच हुआ था। ज्यादातर इसके ऊपर हिंदी वेब सीरीज फिल्में म्यूजिक वीडियो और शार्ट फिल्म है।  जिसका कि दर्शकों द्वारा बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला।                जिओ सिनेमा (Jio Cinema ) यह ओटीटी प्लेटफॉर्म 2016 में लांच हुआ था। यह एक ओपन ओटीटी प्लेटफॉर्म है जो 2015 में लांच हुआ था। इस पर आपको ओरिजिनल वीडियो कांटेक्ट डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है। जिसमें आप वेब सीरीज और फिल्में भी देख सकते हैं। अरे (ARRE ) इस पर कॉमेडी,वेबसरीज शार्ट फिल्मो के लिए जाना जाता है.इस पर आप को डोक्युमेंट्री सीरीज भी देखने को मिलती है। इन सब को देखने के लिए आप को सब्सक्रिप्शन लेनी पड़ेगी। सभी प्लेटफॉर्म्स के अलग- अलग रेट है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने