Web Series II CHHATRASAL II छत्रसाल एक ऐसा हिन्दू राजा जिस ने औरंगजेब को हराया II Free on MX PLAYER

 Web Series II CHHATRASAL II छत्रसाल एक ऐसा हिन्दू राजा जिस ने औरंगजेब को हराया II Free on MX PLAYER



इस वेब सीरीज में हमें महाराज छत्रसाल की बायोग्राफी के बारे में बताया गया है बुंदेलखंड के महाराजा जिन्होंने औरंगजेब के साथ जंग लड़ी थी और औरंगजेब को हराकर जीत हासिल की थी और महाराज का खिताब हासिल किया था इस पूरी वेब सीरीज में हमें दिखाया गया है कि किस तरह महाराज छत्रसाल औरंगजेब से लड़ाई कर रहे हैं और अपने बुंदेलखंड को स्वतंत्र कर रहे हैं अब दोस्तों यह वेब सीरीज 29 जुलाई को रिलीज हो चुकी है और इसके 20 एपिसोड्स हैं जो कि सभी के सभी एमएक्स प्लेयर (MX PLAYER) पर फ्री देखने को मिल रहे हैं। भारत के मध्य युग के एक महान प्रतापी योद्धा जिन्होंने मुगल शासक औरंगजेब को युद्ध में पराजित करके बुंदेलखंड में अपना राज्य स्थापित किया और महाराज की पदवी प्राप्त की।  इसी योद्धा की कहानी है जिसमें औरंगजेब को पराजित किया। यह एक ऐसे ही हिंदू राजा की कहानी है जो कि 20 एपिसोड्स में समाई हुई है। इस वेब सीरीज मैं बजट कम जरूर है लेकिन यह हिंदू योद्धा के बारे में यह पहली बार कोई वेब सीरीज बनी है जिस के बारे बहुत ही कम लोगों के बारे पता हो। आज की पीढ़ी को इस के बारे पता ही नहीं।कारण सपष्ट है की ना तो हिन्दू योद्धाओं के बारे किसी सीबीएसइ की किसी भी किताब में कभी पढ़ाया नहीं गया। महाराजा बुंदेलखंड छत्रसाल जिन्होंने औरंगजेब की नाक में दम कर रखा था। यह वेब सीरीज उसी योद्धा के ऊपर बनाई गई है। यह उन मुट्ठी भर लोगों में थे जो औरंगजेब के आगे सर झुकाने में नहीं उसका मुकाबला करने वालों में थे। बुंदेल खंड को मुगलों के कब्जे से आजाद कर के एक अलग से अपना आजाद राज्य देखने का सपना था महाराज छत्रसाल का। 20 एपिसोड की इस महान श्रंखला को जबरदस्त तरीके से फिल्माया गया है और सबसे बड़ा चैलेंज था महाराजा छत्रसाल को स्क्रीन पर पेश करना। 
        मुख्या कलाकार आशुतोष राणा,( ashutosh rana)नीना गुप्ता (neena gupta)और जितिन गुलाटी (jitin gulati) है। बात करते हैं इसकी प्रोडक्शन टीम के बारे में इसको अनादि चतुर्वेदी द्वारा डायरेक्ट किया गया है और अब्बदया ग्रोवर इसके निर्माता है। इसकी स्टोरीलाइन और स्क्रीनप्ले भूपेश शर्मा द्वारा किया गया है। यह आपको एम एस प्लेयर के ऊपर देखने को मिल रही है। अब हम बात करते हैं इसकी कास्टिंग के बारे में इसमें लीड रोल में है जितिन गुलाटी जोकि छत्रसाल का रोल प्ले कर रहे हैं और आशुतोष राणा इसमें औरंगजेब का रोल प्ले कर रहे हैं और इसमें रुद्रा सोनी जवान छत्रसाल का रोल प्ले कर रहे हैं। इसमें आपको मनीष वाधवा भी नजर आएंगे जो कि चंद्रगुप्त मौर्य सीरियल में चाणक्य का  किरदार निभाया था।  इसमें पीयाली मुंसी पदमा का रोल निभा रही हैं और इसमें अनुष्का लोहार, जसविंदर गार्डनर और वैभवी  सैंडलीय ने काम किया है। इस वेब सीरीज में हमें महाराज छत्रसाल की बायोग्राफी के बारे में बताया गया है बुंदेलखंड के महाराजा जिन्होंने औरंगजेब के साथ जंग लड़ी थी और औरंगजेब को हराकर जीत हासिल की थी और महाराज का खिताब हासिल किया था इस पूरी वेब सीरीज में हमें दिखाया गया है कि किस तरह महाराज छत्रसाल औरंगजेब से लड़ाई कर रहे हैं और अपने बुंदेलखंड को स्वतंत्र कर रहे हैं अब दोस्तों यह वेब सीरीज 29 जुलाई को रिलीज हो चुकी है और इसके 20 एपिसोड्स हैं जो कि सभी के सभी एमएक्स प्लेयर (MX PLAYER) पर फ्री देखने को मिल रहे हैं। 

                                            ट्रेलर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने