आईवीसीए क्रिकेट एकडेमी डेराबस्सी ने सनराईजर क्रिकेट एकडेमी जीरकपुर को 10 विकेट से हराया मीत दहिया मैन ऑफ मैच और बेस्ट बॉलर

 आईवीसीए क्रिकेट एकडेमी डेराबस्सी ने सनराईजर  क्रिकेट एकडेमी जीरकपुर को 10 विकेट से हराया 



डेराबस्सी मीत दहिया की घातक गेंदबाजी के कारण खेली जा रही पहली मूलख राज बहल अंडर 13 टूर्नामेंट में  आईवीसीए क्रिकेट एकडेमी डेराबस्सी ने सनराईजर  क्रिकेट एकडेमी जीरकपुर को 10 विकेट से पटखनी दी। आज के मैच में सनराईजर ने टॉस जीत कर पहले बलेबाज़ी का निर्णय लिया। परन्तु यह निर्णय पूरी टीम को भारी पड़ा। मीत दहिया की घातक गेंदबाजी के कारण बैट्समैन पूरी तरह से डरे रहे।  सनराईजर  की पूरी टीम 62 रन पर आउट हो गई। मीत दहिया ने 6 ऑवर में से 3 आवर मेडन और 6 रन देकर 2 विकट चटकाये। तनिष्क ओझा ने  सनराईजर की तरफ से सबसे ज्यादा 34 रन  बनाये। जवाव में उतरी आईवीसीए  क्रिकेट एकडेमी ने 1 विकेट के नुक्सान पर जीत दर्ज करी।आईवीसीए की तरफ से हर्षदीप ने 23, दलवीर ने 7, सुभदीप ने 11 रन बना कर मैच 12.3 ओवर  में खत्म कर दिया। मीत दहिया की ओवरआल परफॉर्मेंस के दम पर मैन ऑफ मैच और  बेस्ट बॉलर का अवॉर्ड दिया गया।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने