गिन्नी माही ने अपने गीतों से बांधा समां मौका था धन धन बापू गंगा दास की 6वी बरसी का।

 गिन्नी माही ने अपने गीतों से बांधा समां


मौका था धन धन बापू गंगा दास की 6वी बरसी का।

पंजाब को पीरों फकीरों की धरती कहा है। बड़े से बड़ा कलाकार उनके वहां आ कर उन के दर्शन करता है और कार्यक्रमो में अपनी हाजरी लगवाता है। ऐसा ही एक कार्यक्रम में पंजाब के जाने मानी गायिका गिन्नी माही ने भी अपनी हाजरी लगवाई। मौका था धन धन बापू गंगा दास की 6वी बरसी का। यह डेरा माहल पुर स्थित है। मेला 22 जुलाई से 29 जुलाई तक आयोजित किया गया। इस मेले में पंजाब के जानेमाने कलाकारों ने अपनी हाजरी लगवाई। 
      मेले में शिरकत करने के लिए पंजाब की गायका गिन्नी माही भी वह पंहुची। गिन्नी माही ने अपने गीतों से ऐसा समां बांधा की सब तरफ उस की तारीफ हुई। डॉलर,सिकंदर,हाल ही में रिलीज हुआ गीत खुदा और मोहबत जैसे एक से बढ़कर हिट गीत गाए। अंत में ऑर्गनाइजर्स की तरफ से गिन्नी माही को मोमेंटो दे कर सन्मानित किया गया। 
 गिन्नी माही ने 11 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। बाबा साहब को अपना आदर्श मानने वाली इस गायिका के देश विदेश में लाखों फैन है। वह हमेशा अपने गीतों से लोगों को सामाजिक पिछड़ेपन से बाहर निकालने के लिए प्रयास करती है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने