सोनम गुप्ता सच में बेवफा है?10 सितंबर को सस्पेंस खुलेगा
आखिर यह सोनम गुप्ता कौन है। क्या है सोनम गुप्ता की बेवफाई का सच। रातो रात दुनिया भर में छा गई थी सोनम गुप्ता। उस समय यह सोशल मीडिया क्वीन बन गई थी। सलाम है सोनम गुप्ता को और सलाम है इस सोशल मीडिया के दौर को। जिधर देखते थे उधर सोनम गुप्ता के अफसाने 10 के पुराने नोट पर सोनम गुप्ता रातो रात वर्ल्ड फेमस हो गई थी।
उस समय भी यह नहीं पता चला था कि यह सोनम गुप्ता है कौन।लेकिन शायद आपको याद होगा कि सन 2016 की बात है कि सोशल मीडिया पर एक पुराने दस के नोट के ऊपर लिखा हुआ था सोनम गुप्ता बेवफा है चारों तरफ इसके चर्चे होते रहे थे पूरा साल यह सोशल मीडिया में छाए रहा था कि सोनम गुप्ता बेवफा है इसी टॉपिक के ऊपर यह फिल्म बनी है फिल्म के हीरो पंजाबी एक्टर और सिंगर जस्सी गिल (JASSI GILL ) हैं और इसमें हीरोइन सुरभि ज्योति(SURABHI JYOTI ) है। जिनकी यह कैरियर की पहली फिल्म है। फिल्म में जस्सी गिल के करेक्टर का नाम सिंटू है। एक छोटे शहर की कहानी है और जो एक काफी रोमांटिक स्टोरी बन जाती है। फिल्म में विजय राज, सुरेखा सीकरी, विजेंद्र कला, अतुल श्रीवास्तव आपको दिखाई देंगे। सुरेखा जी का अभी पिछले दिनों में देहांत हो गया है।
Tags:
sonam gupta