पंजाब के निकायों में हैंडीकैप कोटे से भर्ती हुए 22 क्लर्क,डेराबस्सी नगर परिषद में क्लर्क मनप्रीत कौर की जॉयनिंग दौरान प्रधान रणजीत रेड्डी व हैंडीकैप एसोसिएशन के सदस्य।
डेराबस्सी में सौ फ़ीसदी ब्लाइंड महिला क्लर्क ने संभाला कार्यभार,
डेराबस्सी
पंजाब सरकार के स्थानीय सरकार विभाग में हैंडीकैप कोटे से प्रदेश भर में कुल 22 क्लर्क भर्ती किए गए हैं। नौकरी पाने वाले इन कैंडीडेट्स में 13 सौ फीसदी ब्लाइंड हैं जिनमें पांच महिलाएं शामिल हैं। सौ फीसदी ब्लाइंड 22 वर्षीय महिला क्लर्क मनप्रीत कौर ने शुक्रवार को डेराबस्सी नगर परिषद में क्लर्क का कार्यभार संभाल लिया।
डेराबस्सी नगर परिषद के सात दशकों के इतिहास में ब्लाइंड कैंडीडेट की डेराबस्सी में पहली नियुक्ति है। स्थानीय सरकार विभाग का नियुक्ति पत्र लेकर ग्रैजुएट मनप्रीत कौर को ज्वाइन कराने के लिए उनके पति समेत हैंडीकैप एसोसिएशन के सदस्य भी साथ थे। प्रधान रणजीत रेड्डी ने मनप्रीत कौर को फिलहाल टेलिफोन पर कंप्लेंट कॉल सेंटर का काम सौंपा है। मनप्रीत कौर खिजराबाद से हैं। बैंक में कार्यरत उनके पति कुलजीत सिंह भी 75 फीसदी ब्लाइंड हैं। मनप्रीत समेत हैंडीकैप एसोसिएशन ने सरकारी नौकरी में विक्लांगों की भर्तियों के लिए पंजाब सरकार हार्दिक आभार जताया। इस मौके पार्षद नरेश उपनेजा व सुरिंदर बिट्टा भी मौजूद थे।