राष्ट्रीय महिला जागृति मंच ट्राइसिटी शाखा द्वारा आइकोनिक पर्सनेलिटी सम्मान का सफल आयोजन

 राष्ट्रीय महिला जागृति मंच ट्राइसिटी शाखा द्वारा *आइकोनिक पर्सनेलिटी सम्मान* का सफल आयोजन



राष्ट्रीय महिला जागृती मंच की ट्राइसिटी अध्यक्ष सोनिया मनचन्दा जी द्वारा आइकोनिक पर्सनेलिटी सम्मान का आयोजन किया गया जिसमें ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने दम पर हर मुश्किल को पार करके अपने अपने व्यवसाय में खास जगह बनाई है। सम्मानित हस्तियों में वन्दना पाठक जी, मोहिता सक्सेना जी, रितु गर्ग जी, सिमरन अरोड़ा जी, अमनदीप कौर अरोड़ा जी, पूनम शर्मा जी, सतविंदर कौर पलाहा जी शामिल रही। ट्राइसिटी अध्यक्ष सोनिया मनचन्दा जी का कहना है कि इन महिला शक्तियों ने ना सिर्फ़ व्यवसाय बल्कि समाज सेवा में भी अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है। संगठन की संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बिका शर्मा जी ने कहा कि राष्ट्रीय महिला जागृति मंच ऐसी सशक्त महिलाओं को सम्मानित करते हुए गौरव महसूस करता है और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने