हिमाचल महा सभा चंडीगढ़ के चुनाव 5 सितम्बर को होंगे

 हिमाचल महा सभा चंडीगढ़ के चुनाव 5 सितम्बर को होंगे

चंडीगढ़, 3 अगस्त (ब्यूरो): हिमाचल महा सभा चंडीगढ़ (रजि.) के चुनाव 5 सितम्बर को होंगे। यह जानकारी महा सभा के महा सचिव भागीरथ शर्मा ने दी।
यहां जारी प्रैस बयान में उन्होंने बताया कि महा सभा के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर 5 सितम्बर को सैक्टर-23 स्थित मुनि जी मंदिर में चुनाव करवाए जाएंगे। चुनाव के लिए 15 अगस्त तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक सदस्य 5 से 14 अगस्त के दौरान एम.एल. राणा (6280581529), मनोहर लाल और भागीरथ शर्मा के साथ संपर्क कर नामांकन फार्म ले सकते हैं। 18 अगस्त तक नामांकनों की जांच की जाएगी और 22 तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। इसके बाद 5 सितम्बर को चुनाव होंगे।
वहीं, महा सभा की मासिक बैठक 1 अगस्त को हुई, जिसमें अध्यक्ष के चुनाव को लेकर एम.एल. राणा को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया। इनके अलावा मनाहर लाल को सह रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्ति किया गया है। बैठक में सर्वप्रथम प्रधान डॉ. सतीश शर्मा ने कोरोना महामारी दौरान स्थिति को लेकर जानकारी हासिल की और महा सभा को नियमों अनुसार कार्रवाई करने के लिए कहा। महा सभा की अगली बैठक 5 सितम्बर को सैक्टर-23 स्थित मुनि जी मंदिर में सुबह 10 बजे आयोजित की जाएगी। अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने कहा कि 15 अगस्त को सैक्टर-40-41 चौक पर तिरंगा फहराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने