युनियन पब्लिक सर्विस कमिशन परीक्षा में 140 रैंक हासिल डेराबस्सी की होनहार महक मित्तल
जिनके सपने व इरादे बड़े हों, उन्हें कई बड़ी मंजिलें अचीव करने पर भी छोटी लगने लगती हैं। ऐसा ही कुछ डेराबस्सी की होनहार महक मित्तल के साथ हुआ। युनियन पब्लिक सर्विस कमिशन परीक्षा में 140 रैंक हासिल करने पर भी महक अपनी परफॉर्मेंस से नाखुश है। कहती है मेरा लक्ष्य आईएएस अफसर के लिए बेहतर रैंकिंग लेना है जिसके लिए वह दोबारा से यूपीएससी परीक्षा देगी। हालांकि महक मित्तल डेराबस्सी की इकलौती बेटी है जो पंजाब स्टेट पब्लिक कमिशन में चौथी टॉपर बनने के साथ यूपीएससी में भी 140वां रैंक हासिल किया।
- यह भी पढ़िए पूरे उत्तरी भारत में इंटीरियर डिजाइनिंग मुकाबलों में आकाश वर्मा रहा फर्स्ट रनर अप
- द न्यू वुमन: दुनिया भर की 33 महिलाओं की प्रेरक कहानियां I अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट जो कई महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों का ईमानदार और सच्चा प्रतिबिंब है
इस साल जून में पंजाब स्टेट सिविल सर्विसेज कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जाम 2020 की कंबाइंड मेरिट लिस्ट में महक ने चौथा स्थान प्राप्त भी किया था। हालांकि उस समय भी महक ने कहा था कि पीपीएससी पास करने की खुशी है परंतु उसका असली लक्ष्य आईएएस बनना है। तीन महीने बाद यूपीएससी रिजल्ट में 140 रैंक आने पर संतुष्ट नहीं है। महक ने कहा कि वह दोबारा परीक्षा देगी और अपने लक्ष्य को पाने में कोई के लिए मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यहां बता दें कि पीपीएससी में पहली अटेम्पट में ही 55.8 परसेंट अंक लेकर महक मेरिट सूची में सबसे छोटी उम्र की पासआउट भी बनी थी। 2019 में महक ने यूपीएससी प्रीलिम क्लियर किया था परंतु 2020 में उसने मेंस भी क्लियर कर लिया जिसके लिए उसकी इंटरव्यू 13 सितंबर 2021 में थी।
Tags:
upsc topers
