टिकट देना पार्टी हाई कमांड का काम, भाईचारा कायम रखने के लिए समाज सेवा करता रहूंगा- संजीव खन्ना
जीरकपुर । समाज सेवा करना मेरा कर्म है इसी इरादे से मैं बीजेपी पार्टी से जुड़ा। इलेक्शन लड़ने के बारे में अब तक मैंने सोचा ही नहीं है। यह विचार बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजीव खन्ना ने एक प्रैस वार्ता के दौरान पत्रकारों के साथ सांझा किए। संजीव खन्ना से पूछे एक सवाल के जवाब में खन्ना ने कहा कि इन दिनों शहर में कुछ लोगों द्वारा यह अफवाह उड़ाई जा रही है कि वह वर्ष 2022 में आने वाले विधानसभा चुनावों में हलका डेराबस्सी से एमएलए की टिकट के लिए अपनी दावेदारी जता रहे है। इस पर खन्ना ने अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वह बीजेपी पार्टी से जुड़े हैं। पार्टी का मेंबर होने के नाते वह पार्टी के समाज भलाई कार्यों में हिस्सा लेते रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह एमएलए की टिकट के लिए दावेदारी जता रहे हैं। टिकट किसे देनी है या नहीं देनी यह सब पार्टी हाई कमान का निर्णय होता है। किसी कैंडिडेट के अपने स्तर पर टिकट की दावेदारी जताने से टिकट नहीं मिल जाती।
संजीव खन्ना ने कहा कि अगर पार्टी हाई कमान उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें जिम्मेदारी देगी तो वह अपनी जिम्मेदारी तन मन धन से निभाएंगे। इस लिए पार्टी का जो निर्णय होगा वह उन्हें मंजूर होगा। उन्होंने बताया कि वह एक बिजनेसमैन हैं और समाज भलाई के काम रुचि रखने के चलते बीजेपी पार्टी से जुड़कर सेवा कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोग जानबूझकर उनके अक्स को बदनाम करने के लिए ऐसी अफवाह फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और हमेशा रहेंगे। संजीव खन्ना ने बताया कि पिछले 30 साल से वह समाज सेवा कर रहे हैं। इन 30 सालों से जीरकपुर में उनके लोगों से काफी घनिष्ठ सबंध बने हैं। समाज सेवी होने के नाते उन्हें लोगों का काफी प्यार भी मिलता है । इसी तरह डेराबस्सी व उसके आसपास के गांवों के लोगों के साथ उनके सबंध व्यपारिक और समाज सेवा से जुड़ें काम के कारण अच्छे हैं। जिसे वह खराब नहीं करना चाहते और समाज सेवा करना उनका धर्म है। इस लिए वह अपना भाईचारा कायम रखने के लिए समाज सेवा ही करना चाहते हैं।
Tags:
bjp leader sanjiv khanna
