सांस्कृत सप्ताह के अंतर्गत भारत विकास परिषद्भी द्वारा श्री मती एन एन मोहन डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों को स्टेशनरी और लड्डू बांटे
डेराबस्सी सांस्कृत सप्ताह के अंतर्गत भारत विकास परिषद्भी द्वारा श्री मती एन एन मोहन डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों को स्टेशनरी और लड्डू बांटे गए।मुख्या अतिथि नगर कौंसिल प्रधान रंजीत सिंह रेड्डी ने कहा की निर्माण के पावन युग में हम चरित्र निर्माण ना भूलें। स्वार्थ साधना की आंधी में वसुधा का कल्याण न भूलें। उन्होंने कहा की संस्था की और से किये जा रहे कार्य सराहनीय है।
भारत विकास परिषद गुरु शिष्य परंपरा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल प्रीतम दास शर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद शिक्षा के अलावा सामाजिक सेवा और पर्यावरण के क्षेत्र में भी काम कर रहा है।इस अवसर पर भारत विकास विकास परिषद की ओर से परमजीत सिंह रम्मी प्रधान भारत विकास परिषद, सेक्रेटरी रूपेश बंसल, फाइनेंस सेक्रेट्री सुरेंद्र अरोड़ा, अतेंद्र मोहन शर्मा, प्रोजेक्ट चेयरमैन सुभाष गुप्ता, जगदीश मल्होत्रा, जगमोहन सिंह गोसाई, धरमवीर,कृष्ण लाल उपनेजा, जसप्रीत सिंह बेदी,हरविंदर सिंह पटवारी एम सी और जसपाल सिंह पाली उपस्तिथ थे।
