LIONS CLUB DERABASSI की नयी चुनी टीम का ताजपोशी समागम आयोजित, हलके को हरा भरा बनाया जायेगा: बरखा राम

 LIONS CLUB DERABASSI की नयी चुनी टीम का ताजपोशी समागम आयोजित,


 ज़रूरतमंदों की भलाई के लिए डटकर काम करे क्लब: निकेश गर्ग
 हलके को हरा भरा बनाया जायेगा: बरखा राम

डेराबस्सी, 

        लायंस क्लब डेराबस्सी के नये चुने गए प्रधान डा बरखा राम के नेतृत्व में टीम का ताजपोशी समागम करवाया गया जिसमें एमएफ लायन निकेश गर्ग बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए जबकि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जीएस कालरा, जे पी सहदेव ने विशेष मेहमान के तौर पर शिरकत करते नयी चुनी टीम को मुबारकबाद दी और क्लब में शामिल नये सदस्यों का स्वागत किया।

मुख्य मेहमान निकेश गर्ग ने डेराबस्सी क्लब की तरफ से क्षेत्र में किये जा रहे लोग भलाई कार्यों की प्रशंसा की और समाज सेवा के काम इसी तरह निरंतर जारी रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए जागरूकता और मैडीकल कैंप लगाने की सलाह दी और जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों को सिलाई मशीनें मुहैया करवाने के लिए कहा।

          प्रोजैक्ट चेयरमैन लायन के पी शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस समागम दौरान अलग अलग स्कूलों के अध्यापकों समेत समाज सेवी और धार्मिक संस्था के नुमाइंदों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लायंस क्लब डेराबस्सी ने पिछले कई सालों से खासकर कोरोना महामारी के दौरान ज़रूरतमंदों की डट कर मदद की।

             नये चुने प्रधान डा बरखा राम, जनरल सचिव सनंत भारद्वाज और कैशियर रवीन्द्र सैनी ने लायंस क्लब के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और भरोसा दिलाया वह और उन की समुची टीम क्लब को ओर बुलंदियों पर ले जाने और अन्य लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि जल्दी ही वातावरण की शुद्धता के लिए स्कूलों, कालेजों, शमशान घाट, कब्रिस्तानों समेत अन्य संयुक्त स्थानों पर फलदार और फूलदार पौधे लगाए जाएंगे और सामाजिक कुरीतियों के ख़िलाफ़ लोगों को जागरूक किया जायेगा। इस मौके कुलदीप सिंह रंगी, गुरदीप सिंह चहल, सुभाष चोपड़ा, सुशील धीमान, महेन्द्र पाल, अध्यापक साधना संगर, करम सिंह, पूजा, ऊशा मितल, उपेश बंसल समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने