एंपायर पैकेज कंपनी ने खेड़ी गुज्जरां गांव में दो ट्यूबवेल लगवाए, गांव वासियों ने जताया आभार
डेराबस्सी के निकटवर्ती गांव खेड़ी गुज्जरां में पीने वाले पानी की समस्या को देखते हुए माही वाला गांव में स्थित एंपायर पैकेज कंपनी के एमडी अनिल गुलाटी द्वारा आज उक्त गांव में दो ट्यूबवेल लगवाए गए। गांव वासियों ने उनके द्वारा किये इस प्रयास की भरपूर प्रशंसा करते आभार व्यक्त किया।
जानकारी अनुसार निकटवर्ती गांव खेड़ी गुज्जरां में लंबे समय से पीने वाले पानी की समस्या चली आ रही थी। कंपनी के एमडी अनिल गुलाटी ने अपने निजी कोष में से खर्च कर इस समस्या का हलकर गाँव मे दो गहरे नलकूप लगवा दिए, इस मे एक ट्यूबवेल सरकारी एलिमेंट्री स्कूल खेड़ी गुज्जरां के बच्चों व गाँव वासियों के लिए व एक ट्यूबवेल श्री गोगा मंदिर परिसर में लगवा दिया। उन्होंने कहा कि अब पीने वाले पानी के कारण मंदिर ने आने वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी तरह की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा और उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया गया कि अगर भविष्य में कही भी ऐसे समाजिक कार्य करने की जरूरत हो तो वेे गाँव की सहायता करने के लिए हर समय तैयार रहेंगे। इस अवसर पर उनके साथ कंपनी के टेक्निकल डायरेक्टर प्रवीण ढींगरा का भी बहुत बड़ा योगदान रहा। इस मौके गुरचरण चौधरी व कृष्ण लाल ने गांव में हर वर्ष मनाये जाने वाले श्री गोगा नवमी मेले के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और इस महान कार्य के लिए सभी गाँव वासियों, ग्राम पंचायत व जे.वी.जी स्पोर्ट्स वेलफेयर क्लब, खेड़ी गुज्जरां की तरफ से अनिल गुलाटी व प्रवीन ढींगरा को स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद किया।
Tags:
empire packeges
