मुबारिकपुर (Derabassi) से डॉ संचित गुप्ता ने नेशनल एलिजिबलिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET PG) 2021 में 14 रैंक हासिल किया

 मुबारिकपुर (Derabassi) से डॉ संचित गुप्ता ने नेशनल एलिजिबलिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET PG) 2021 में 14 रैंक हासिल किया 


डेराबस्सी  नीट पीजी 2021 परिणाम घोषित हुए।नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने नेशनल एलिजिबलिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET PG ) 2021 का रिजल्ट मंगलवार देर रात जारी कर दिया है। इसमें मुबारिकपुर से डॉ संचित गुप्ता ने 14 रैंक हासिल कर अपने मांत्-बाप समेत डेराबस्सी हलके का नाम रोशन किया है।मौलाना आजाद कॉलेज, दिल्ली से एमबीबीएस कर चुके डॉ संचित ने नीट, 2015 के अंडरग्रैजुएट टेस्ट में  भी 10वां रैंक हासिल किया था। नीट पीजी 2021 का परिणाम एक मेरिट सूची के रूप में जारी किया गया है और इसमें रोल नंबर, अंक (800 में से) और कैंडिडेट्स द्वारा प्राप्त रैंक दी की जानकारी दी गई है. परिणाम घोषित होने के बाद, कैंडिडेट्स को काउंसलिंग प्रोसेस से गुजरना होगा. नीट पीजी काउंसलिंग  प्रक्रिया की डीटेल्स जल्द ही जारी की जाएगी. आपको बता दें कि इसकी परीक्षा 11 सितंबर, 2021 को देश भर में 260 से ज्यादा शहरों और 800 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी. ये एग्जाम मेडिसिन फील्ड में पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम में एडमिशन के लिए लिया जाता है। संचित की इस शानदार परफॉर्मेंस पर उनके यहां उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हआ है। 
 

  • बहनों और भाईयो BINACA GEETMALA का प्रसारण क्यों RADIO CEYLON (SRI LANKA) से शुरू हुआ था 
  • संचित शुरु से ही होनहार रहे हैं। 2015 नीट में उन्होंने करीब 12 लाख अभ्यर्थियों में दसवां रैंक लेकर पंजाब हरियाणा में टॉप किया था। नैशनल टेलेंट सर्च एक्जामिनेशन(एनटीएसई) के तहत वे स्कॉलरशिप के भी लाभार्थी बने। दिल्ली में एमबीबीएस के उसी कॉलेज में इंटर्नशिप पूरी कर नीट,2021 की परीक्षा 11 सितंबर को दी थी। बीती देर रात ही उसका रिजल्ट घोषित हुआ। संचित ने करीब पौने तीन लाख अभ्यर्थियों में 14वां रैंक लेकर एक और शानदार उपलब्धि हासिल की है। 
 

संचित के पिता डॉ संजीव गुप्ता का मुबारिकपुर में प्राइवेट अस्पताल है, मां सीमा हाउस वाइफ हैं। बकौल संचित इस तैयारी  उनका फैमिली सपोर्ट हमेशा उम्मीद से बढ़कर रहा है। दादा टेकचंद गर्ग हमेशा से उनका हौसला बढ़ाते रहे। पढ़ाई के अलावा दादा ने उनपर कोई और जिम्मेदारी नहीं डालने दी। पिता के अस्पताल में मेडिकल उपकरणों की उसे बचपन से जानकारी हो गई थी। यही स्नेह व जानकारी उसके

आगे बढ़ने में सहायक रही और एकतरह से उनका सक्सेस मंत्र साबित हुआ। वह मेडिसन फील्ड में पोस्ट ग्रैजुएशन के बाद डेराबस्सी में एक बेहतरीन मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल खोलना चाहते हैं। इस सपने को सच करने के लिए वह रिसर्च फील्ड भी ज्वाइन कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने