INDIAN IDOL 12 के TOP सिंगर्स के LIVE EVENTS की लग गई है झड़ी। कहाँ -कहाँ होंगे EVENTS जानिए। Pawandeep Rajan,Arunita Kanjilal,Mohammed Danish और Sayli Kamble
![]() |
| Photo facebook |
- यह भी पढ़िए क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है ?10 सितंबर को सस्पेंस खुलेगा इंडियन आइडल के टॉप 4 कलाकार आजकल क्या कर रहे हैं। इन के current events कहाँ होने जा रहे है और इन के event venue कहाँ पर है यह आज हम आप को इस के बारे बताएंगे। जैसा कि आपको पता है कि इंडियन आईडल 12 में विजेता रहे पवनदीप राजन और उप विजेता अरुणिता कांजीलाल पिछले कुछ महीनों से यह कलाकार खूब चर्चा में रहे हैं और इंडियन आइडल में छाए रहे हैं।लेकिन यह कलाकार अब क्या कर रहे हैं और आने वाले दिनों में इनका क्या- क्या कार्यक्रम है। हो सकता है की इन के इवेंट्स (events ) कहाँ -कहाँ होने जा रहे है। हो सकता है की यह इवेंट्स के वेन्यू (event venue near me)आप के नजदीक हो तो आप भी इन कलाकारों को जा कर सुन सकतें है।
आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे।इंडियन आइडल 12 खत्म होने के बाद पवनदीप राजन कुछ दिनों के लिए उत्तराखंड अपने घर वापस आ गए थे। वहां पर उत्तराखंड सरकार ने इनको सम्मानित किया है और पर्यटन विभाग का ब्रांड एंबेस बना दिया है।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर लिखा है कि संगीत की दुनिया में देव भूमि का मान बढ़ाने वाले पवनदीप राजन को हमारी सरकार ने कला पर्यटन और संस्कृत में उत्तराखंड का ब्रांड एंबेस्डर बनाने का निर्णय लिया है। पवनदीप राजन ने सामान्य स्थितियों से उठ कर अपनी प्रतिभा से देश दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन किया है।
वही दूसरी ओर इन कलाकारों को कार्यक्रमों की बौछार लगने वाली है। देश ही नहीं विदेशों से भी इनके कार्यक्रम होने जा रहे है। आपको बता दें पवनदीप राजन की अपनी जिंदगी में इंडियन आइडल 12 के बाद सबसे पहली जो लाइव परफॉर्मेंस है वह हैदराबाद में होने जा रही है।
current events this week 3 सितंबर को होगा। बात करे विदेशों में इन के इवेंट्स (events ) उधर लंदन में 30 अक्टूबर से इंडियन आइडल 12 के 4 धुरंधर कलाकार जिनमें पवनदीप राजन, अरूणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश और साइली कामले की ब्रिटेन के अलग-अलग शहरों में पांच लाइव historical events कंसर्ट होने जा रही है।
Pawandeep Rajan,Arunita Kanjilal,Mohammed Danish और Sayli Kamble In England
The Magnificent 4 टाइटल से ब्रिटेन के अलग-अलग शहरों में कार्यक्रम होने जा रहे हैं। पहला कार्यक्रम 29 अक्टूबर शुक्रवार को, दूसरा कार्यक्रम शनिवार 30 अक्टूबर 2021 को तीसरा कार्यक्रम रविवार 31अक्टूबर 2021 को चौथा कार्यक्रम शुक्रवार 5 नवंबर 2021, पांचवा कार्यक्रम शनिवार 6 नवंबर और छठा कार्यक्रम 7 नवंबर रविवार को होगा .इस कार्यक्रम की पूरी डिटेल साथ में अटैच पोस्टर में दे दी गई है।
The Filmwala . com की तरफ से इन सभी कलाकारों को हार्दिक शुभकामनाएं।


