आईकेजी प्रोजेक्ट डायरेक्टर सोनिया मनचंदा द्वारा भोजन ,वस्त्र वितरण समारोह का सफल आयोजन
जीरकपुर की स्थानीय संस्था परिसर में आईकेजी केयर फाउंडेशन की फाउंडर राधिका चीमा के निर्देशन में चंडीगढ़ से आईकेजे प्रोजेक्ट डायरेक्टर सोनिया मनचंदा तथा निपुण एवं विशेष सदस्यों कविता और आशिमा द्वारा कन्याओं को भरपेट भोजन एवं फल खिलाने के उपरांत उन्हें नए वस्त्र ,एवं खिलौने उपहार में दिए गए । स्थान एवं भोजन प्रबंध की व्यवस्था सहयोगी साथी मीनाक्षी द्वारा की गई । मुख्य अतिथि के रुप में संस्था ट्रस्टी राधिका चीमा एवं स्टेट कमेटी बीजेपी महिला मोर्चा प्रधान कुसुम राणा उपस्थित रहे ।अंबाला कैंट से विशेष अतिथियों में समाज सेविका सुमन मलिक, मनजीत तुर्का एवं एकता डांग ने शिरकत की ।
आईकेजी की चंडीगढ़ टीम ने सोनिया के निर्देशन में पहुंचे सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो से स्वागत किया । ट्रस्टी चीमा द्वारा हर जरूरतमंद की सहायता का संकल्प लेने का सुंदर संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान जहां एक ओर समाज सुधारक मीनाक्षी ने आए सभी बच्चों को नैतिक मूल्यों को समझने और जीवन जीने के गुर सिखाए वहीं दूसरी ओर मॉडल बेबी रिधिमा मनचंदा ने बच्चों को अंग्रेजी के कुछ शब्द सिखाने के साथ-साथ उन्हें मॉडलिंग के नए नए अंदाज से भी अवगत कराया। अंत में बीजेपी महिला लीडर कुसुम राणा ने आई के जे संस्था की सभी टीम मेंबर्स को महादान के इस शानदार आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा इसी तरह सेवा करते रहने की प्रेरणा देते हुए सोनिया मनचंदा , आशिमा एवं कविता को शुभकामनाएं एवं बधाई दी