एम के मैक ओवर ब्रायडल ब्यूटी एंड हेयर एकेडमी यूनीसेक्स फैमिली सैलून का उद्घाटन मशहूर सूफ़ी सिंगर रूबी ख़ान (फेम यार बिछड़े) ने किया

 लड़कियां हर क्षेत्र में आगे - रूबी खान


जीरकपुर। एक समय था जब महीलाओं का घर से बाहर निकलने, पढ़ने-लिखने, खेलने, पुरुषों की तरह बाहर काम करने आदि अनेक क्षेत्रों में अनुमति नहीं थी।  घरेलू तथा  परंपराओं की वजह से महिलाएं घर की चार दीवारी तक सीमित थी। लेकिन आज भारतीय नारी ने अपने स्तर पर हर क्षेत्र में सफलता हासिल की है।  यह बात "एम के मैक ओवर ब्रायडल ब्यूटी एंड हेयर एकेडमी यूनीसेक्स फैमिली सैलून का उद्घाटन करते हुए मशहूर  सूफ़ी गायक रूबी ख़ान (फेम यार बिछड़े) ने कही।  इस मौके रूबी खान के साथ विशेष तौर पर पहुँचे उनके पति हिमांशु शर्मा ने कहा कि वह पंजाब के लोगों के लिए तह दिल से धन्यवाद करते कि उन्होंने उनके नये आए गीत "यार बिछड़े तो फिर पता लगता " को भरपूर प्यार दिया। 

इस मौके सैलून की मुख्य प्रबंधक मनप्रीत कौर ने बताया कि उनकी तरफ से इस क्षेत्र बेशक ही बहुत सारे सैलून हैं परन्तु यदि मेकअप की बात करें तो उनके सैलून में ग्राहकों को फूली प्रोफेशनल मेकअप मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनकी उच्च क्वालीफाई ट्रेनर हैं जिनकी तरफ लड़कियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा ।  इस मौके सैलून की मुख्य प्रबंधक मनप्रीत कौर, अमनप्रीत कौर, चरणजीत सिंह चन्नी, सरबजीत सिंह, सतीन्द्र कौर, गुनीत कौर, कविता, रसविन्दर सिंह और अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने