एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन के संचालक श्री मोहित कुमार साहू जी और निर्देशक गौरांग त्रिवेदी जी बहुत जल्द अपनी नई छत्तीसगढ़ी फिल्म `घर परिवार` लेकर आ रहे है। यह फिल्म एक से बढ़कर एक सुंदर लोकेशन मैं बनाई गई है और इस फिल्म के गाने एक से बड़कर एक है। जीत शर्मा की बतोर मुख्य भूमिका मैं पहली फिल्म हैं जिनका साथ दी हैं छत्तीसगढ़ की मुस्कान साहू ने , जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म के निर्माता है मोहित कुमार साहू जी और निर्देशक है गौरांग त्रिवेदी जी इस फिल्म मैं संगीत दिए है सुनील सोनी जी ने और और कहानी है अनुपम भार्गव जी का। कैमरामैन है निशांत गुप्ता जी और कोरियोग्राफर है संजू तांडी और अनुपम भार्गव जी। इस फिल्म को प्रमोट कर रहे है सोशल मीडिया फिल्म प्रमोटर रवि नागदेव जिन्होंने बहुत सारी फिल्मों बहुत ही ईमानदारी से प्रमोट किया है।
Superb
जवाब देंहटाएं