बॉलीवुड के उभरते कास्टिंग डायरेक्टर रंजीत जौहरी परिचय को मोहताज नही
‘कास्टिंग डायरेक्टर’ फिल्म मेकिंग की रीढ़ है,क्योंकि उनका काम यह सुनिश्चित करना है कि हर किरदार सही कलाकार द्वारा निभाया जाए, जिससे फिल्म वास्तविक और असरदार लगे और निभाए गये किरदारों को इंसाफ मिल सके। इसी कड़ी में एक नाम आता है रंजीत जौहरी का जो बॉलीवुड में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर स्थापित हो चुके हैं.।
रंजीत जौहरी ने बतौर कास्टिंग डायरेक्टर फ़िल्म ‘रामराज्य’ के लिए काम किया है। इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत रांची से 2008 से बतौर इवेंट मैनेजर के रूप में शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने प्रकाश झा के अलावा महेश भट्ट और अनुपम खेर के लिए कास्टिंग का काम बाख़ुबी से किया है। जिससे इनकी उपस्थिति बॉलीवुड में दर्ज होती है। इसके अलावा इन्होंने ऋत्विक रोशन द्वारा अभिनीत हिन्दी फ़िल्म ‘सुपर 30 एवं ‘लोहरदगा’ की कास्टिंग की है।
वर्तमान में उन्हें बॉलीवुड फ़िल्म लेखक एवं निर्देशक प्रभात राज ने अपनी एक हिंदी फ़िल्म ‘ये इश्क़ नहीं ब्लडी इश्क़ है’ के लिए कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में अनुबंधित किया है। इस फ़िल्म में बॉलीवुड सहित झारखंड के कलाकारों को अभिनय एवं अन्य संप्रति में सुअवसर प्रदान किया जाएगा। इस फ़िल्म की शूटिंग मुंबई. उत्तर प्रदेश एवं झारखंड में की जाएगी ।
रंजीत जौहरी ने एक मुलाक़ात में बताया कि इससे पूर्व उन्होंने प्रकाश झा द्वारा निर्मित एवं निर्देशित वेबसीरीज ‘आश्रम’, बॉबी देओल द्वारा अभिनीत (सीजन 1,2 एवं 3) की यूपी के फैजाबाद, अयोध्या (उत्तरप्रदेश) में कास्टिंग का काम किया था। यह अवसर उनके लिए एक यादगार पल है। उनके लिए यह सुनहरा मौक़ा एक ‘मील की पत्थर’ सिद्ध हुई। उन्होंने यह भी कहा कि इस फ़िल्म के कास्टिंग के पश्चात् मैं कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इन्होंने बॉलीवुड में कास्टिंग और लाइन प्रोड्यूसर का काम भी किया है। ‘आर जे क्रिएटिव प्रोडक्शन’ के बैनर तले अपने काम को सफल मंच देने के लिए वर्षों से प्रयासरत हैं। इसकी मदद से कई कलाकारों को बॉलीवुड से जोड़ा है।
आपको ज्ञात हो कि रंजीत जौहरी द्वारा कास्टिंग की जा रही एक बिग बजट की फ़िल्म जनवरी-फरवरी 2026 में शुरू हो रही है। जिसमे बॉलीवुड के बड़े सितारे नज़र आने वाले हैं। ये फ़िल्म झारखंड, उत्तर प्रदेश और मुंबई में शूट होगी। इस फ़िल्म में झारखंड के संघर्ष कर रहे कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाएं का भरपूर मौक़ा दिया जायेगा।