केवल सरकारी फाइलों में हुआ समगोली का विकास:सुभाष शर्मा

 केवल सरकारी फाइलों में हुआ समगोली का विकास:सुभाष शर्मा



डेराबस्सी। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुभाष शर्मा ने कहा है कि समगोली डेराबस्सी विधानसभा का सबसे बड़ा व पुराना होने के बावजूद पूर्व अकाली ओर कांग्रेस की सरकारों ने कभी विकास नही किया। समगोली का विकास केवल सरकारी फाइलों में हुआ है।
आज यहां ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सुभाष शर्मा ने कहा कि समगोली के विकास को लेकर अकाली सरकार के पूर्व मंत्रियों ने घोषणाएं तो बहुत की लेकिन आजतक उन्हें अमली रूप नही दिया गया। 
उन्होंने कहा कि आज भी यहा की बहुत सी गालियां टूटी पड़ी है और धर्मशाला खस्ताहालत में है। आप नेता ने कहा कि अकाली दल व कांग्रेस के नेताओ ने यहां के लोगो को सिर्फ वोट बैंक समझा है ओर लोगो को गुमराह करने के लिए सिर्फ उद्घटनी पत्थर ही लगाए हैं। लोगो को सुविधा देने के लिए कोई काम नहीं किया।
आम आदमी पार्टी की सरकार के सत्ता में आने के बाद डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र में विकास की शुरुआत समगोली से की जाएगी। इस अवसर पर आप नेता सतवंत सिंह गोरखा, शुभम सिंह, गुरप्रीत सिंह, सोनू, हरदेव सिंह, बलदेव सिंह सरसिनी, गुरमेल सिंह, स्वीटी शर्मा समेत कई नेता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने