बॉलीवुड और टीवी एक्टर जगेश मुक्ति का 10 जून को मुंबई के एक अस्पताल में निधन II The Filmwala

बॉलीवुड और टीवी एक्टर जगेश  मुक्ति का 10 जून को मुंबई के एक अस्पताल में निधन


बॉलीवुड और टीवी एक्टर जगेश  मुक्ति का 10 जून को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया वह पिछले चार-पांच दिन से हॉस्पिटल में एडमिट थे। उनकी तबीयत पहले से ही कई दिनों से खराब चल रही थी। सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिसिज  कोमल हाथी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अंबिका रनजनकर ने उनके निधन की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी। उन्होंने लिखा `जगेश  बहुत ही दयालु,सपोर्टिव और गजब के सेन्स ऑफ ह्यूमर  वाले इंसान थे। वह बहुत जल्दी चले गए।  आपकी आत्मा को शांति मिले। ओम शांति। आगे बोलती है कि जगेश  मेरे प्यारे दोस्त तुम बहुत याद आओगे . स्टार प्लस पर दोबारा शुरू हुए धारावाहिक श्री गणेश के डायरेक्टर ने भी कहा `मुझे यकीन नहीं हो रहा कि जगेश हम सबको छोड़ कर चले गए हैं'। उन्होंने मेरे साथ 20 साल पहले भगवान श्री गणेश के शो श्री गणेश में साथ काम किया था स्टार प्लस पर इस शो को दोबारा शुरू होने के समय मेरी उनसे बात हुई थी कि शो को प्रमोशन को लेकर। उस समय भी उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. मैंने उनको कहा था कि आप जल्दी ठीक हो जाओगे। अचानक उनका देहांत हो गया। अब वह दुनिया में नहीं रहे। जगेश  बहुत अच्छे इंसान थे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने