Film Aparajita Ayyodhya की Direction करेंगी Kangana Ranaut II The Filmwala

फिल्म Aparajita Ayyodhya की Direction करेंगी Kangana Ranaut 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बीते साल पहली बार मणिकर्णिका `द क्वीन ऑफ झांसी' का सह निर्देशन किया था। इस फिल्म में कंगना ने मुख्य भूमिका भी निभाई थी.कमाल की फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। अब पता चला है कि कंगना एक फिल्म का निर्देशन करने जा रही हैं.फिल्म का नाम है अपराजिता अयोध्या। केवी विजेंद्र प्रसाद द्वारा लिखित अपराजिता अयोध्या के बारे कंगना खुद खुलासा करती हैं कंगना ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया मैंने इस प्रोजेक्ट को शुरू किया था क्योंकि मुझे कहानी अच्छी लगी थी मेरा यह प्लान कभी नहीं था कि मैं इसे डायरेक्ट करूंगी। मैं इसका निर्माण करना चाहती थी और किसी दूसरी डायरेक्टर से बनवाना चाहती थी।  मैं जिस समय इस फिल्म की कहानी पर काम कर रही थी तो व्यस्तता के कारण मेरे दिमाग में यह विचार आया ही नहीं।   केवी विजेंद्र प्रसाद द्वारा लिखी गई कहानी बहुत शानदार है। जिसे हम बहुत बड़े स्तर पर शूट करेंगे। इस प्रोजेक्ट पर जो लोग मेरे साथ जुड़े हुए हैं उन्हें भी लगता है कि मुझे इस फिल्म का डायरेक्शन करना चाहिए।  मुझे भी बाद में लगा कि शायद यही सबसे सही रहेगा।  बता दें कि फिल्म का निर्माण कंगना के प्रोडक्शन हाउस द्वारा ही किया जाएगा। फिलहाल इस फिल्म के लिए कंगना ने खुद को कैमरे के पीछे रखने की योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म में शायद एक्टिंग नहीं करेंगी वह चाहती है कि इस फिल्म पर उनका ध्यान पूरी तरह से फिल्म निर्माता के रूप में होना चाहिए। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने