स्टारा अकेडमी और सोनू सेठी ने किया पंजाबी सीगर जयपाल सहोता का गाना बुल्ला रिलीज

 स्टारा अकेडमी और सोनू सेठी ने किया पंजाबी सीगर जयपाल सहोता का गाना बुल्ला रिलीज 



आज स्टार अकेडमी द्वारा जयपाल सहोता का गाना बाम्बे  स्वीट्स मे वायटल रिकार्ड से रिलीज़ किया गया ।
इस गाने को थापर जलंधरी ने लिखा है। संगीत दिया है दविंदर राही ने। गीत के विडिओ को डायरेक्ट किया हैअंजली आस्था। स्टार फिल्म्स एंड प्रोडक्सन तथा जेजे फिल्म्स  द्वारा तैयार किये गए विडिओ को एडिट किया है लव कम्बोज ने।
जयपाल सहोता एक सूफी सिंगर है और पहले भी कई गीत गए चुके है।  
इस मौके पर सोनू सेठी , डायरेक्टर जस्सी कमीरिया और रुची महाजन भी मौजूद थे।उन्होंने सांग रिलीज किया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने