QUEEN की ACTRESS RAMYA KRISHNAN ने बताई लंबे समय से BOLLYWOOD से नदारद रहने की वजह!
भारत के प्रमुख हिंदी मनोरंजन चैनल और एक जिम्मेदार प्रसारक होने के नाते ज़ी टीवी ने बीते 27 वर्षों से अपने दर्शकों को एक से बढ़कर एक कार्यक्रम दिए हैं और हर अच्छे-बुरे वक्त में हमेशा उनका मनोरंजन किया है। असल में, सोशल डिस्टेंसिंग और बढ़े हुए लाॅकडाउन के इस समय में भी यह चैनल सच्ची घटनाओं पर आधारित एक झकझोर देने वाली कहानी के साथ दर्शकों का हौसला बढ़ा रहा है। ज़ी टीवी पर हर शनिवार और रविवार रात 10.30 बजे क्वीन का प्रसारण किया जा रहा है। यह शक्ति शेषाद्रि नाम की एक साधारण लड़की की दमदार कहानी है, जो पूरी हिम्मत और साहस के साथ जिंदगी के टेढ़े-मेढ़े रास्तों से गुजरते हुए
‘भारतीय राजनीति की आयरन लेडी‘ बनकर उभरती हैं।
इस शो में शक्ति का प्रभावशाली रोल किसी और ने नहीं बल्कि ‘फिल्म इंडस्ट्री की आयरन लेडी‘ राम्या कृष्णन ने निभाया है, जो अब तक तेलुगू, तमिल, कन्नड, मलयालम और हिंदी भाषाओं समेत कुल 260 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। क्वीन के साथ उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म में कदम रखा है, लेकिन बॉलीवुड में भी उन्होंने बढ़िया काम किया है, खास तौर से खलनायक, बड़े मियां छोटे मियां, क्रिमिनल और शपथ जैसी फिल्मों में उन्होंने यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। 90 के दौर में कुछ बॉलीवुड फिल्में कर चुकीं राम्या लंबे समय से बॉलीवुड के पर्दे से नदारद रही थीं और अब उन्होंने अपनी इस लंबी अनुपस्थिति का असली कारण बताया है। क्वीन की इस
एक्ट्रेस ने बताया, ‘‘दरअसल, मैंने ब्रेक नहीं लिया था, लेकिन मेरी फिल्में मेरी उम्मीद के हिसाब से नहीं चल पाई और इसलिए मैंने आगे किसी भी ऑफर में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस बीच मैं दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा काम कर रही थी और इसीलिए मैंने उसी पर
ध्यान लगाए रखा।‘‘
राम्या ने आगे बताया, ‘‘यदि मुझे क्वीन या बाहुबली जैसी दमदार कहानी वाला कोई हिंदी शो या फिल्म मिलती है तो मैं इसे जरूर करूंगी। स्वर्गीय इरफान खान के साथ काम करने की मेरी बहुत इच्छा थी, लेकिन आज की पीढ़ी के कलाकारों और उनके द्वारा की जा रही सशक्त फिल्मों को देखते हुए उनके साथ काम करना भी यकीनन मजेदार रहेगा।‘‘
बहरहाल, राम्या कृष्णन को एक बार फिर किसी बॉलीवुड फिल्म या टीवी शो में देखना वाकई
मजेदार होगा ा।
तब तक आप राम्या कृष्णन को क्वीन की प्रेरक कहानी में देखते रहिए, हर शनिवार और रविवार रात 10ः30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।
‘भारतीय राजनीति की आयरन लेडी‘ बनकर उभरती हैं।
इस शो में शक्ति का प्रभावशाली रोल किसी और ने नहीं बल्कि ‘फिल्म इंडस्ट्री की आयरन लेडी‘ राम्या कृष्णन ने निभाया है, जो अब तक तेलुगू, तमिल, कन्नड, मलयालम और हिंदी भाषाओं समेत कुल 260 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। क्वीन के साथ उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म में कदम रखा है, लेकिन बॉलीवुड में भी उन्होंने बढ़िया काम किया है, खास तौर से खलनायक, बड़े मियां छोटे मियां, क्रिमिनल और शपथ जैसी फिल्मों में उन्होंने यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। 90 के दौर में कुछ बॉलीवुड फिल्में कर चुकीं राम्या लंबे समय से बॉलीवुड के पर्दे से नदारद रही थीं और अब उन्होंने अपनी इस लंबी अनुपस्थिति का असली कारण बताया है। क्वीन की इस
एक्ट्रेस ने बताया, ‘‘दरअसल, मैंने ब्रेक नहीं लिया था, लेकिन मेरी फिल्में मेरी उम्मीद के हिसाब से नहीं चल पाई और इसलिए मैंने आगे किसी भी ऑफर में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस बीच मैं दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा काम कर रही थी और इसीलिए मैंने उसी पर
ध्यान लगाए रखा।‘‘
राम्या ने आगे बताया, ‘‘यदि मुझे क्वीन या बाहुबली जैसी दमदार कहानी वाला कोई हिंदी शो या फिल्म मिलती है तो मैं इसे जरूर करूंगी। स्वर्गीय इरफान खान के साथ काम करने की मेरी बहुत इच्छा थी, लेकिन आज की पीढ़ी के कलाकारों और उनके द्वारा की जा रही सशक्त फिल्मों को देखते हुए उनके साथ काम करना भी यकीनन मजेदार रहेगा।‘‘
बहरहाल, राम्या कृष्णन को एक बार फिर किसी बॉलीवुड फिल्म या टीवी शो में देखना वाकई
मजेदार होगा ा।
तब तक आप राम्या कृष्णन को क्वीन की प्रेरक कहानी में देखते रहिए, हर शनिवार और रविवार रात 10ः30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।
Tags:
The filmwala
