सिंगर Tanu Mattu की माता की भेंट का solo ट्रैक `मेरी मां दा द्वारा' The Filmwala

सिंगर Tanu Mattu की माता की भेंट का solo  ट्रैक `मेरी मां दा द्वारा' 

सिंगर Tanu Mattu की माता की भेंट का solo  ट्रैक `मेरी मां दा द्वारा'
Bahal Films Devotional द्वारा रिलीज किया गया है।  इस सोलो माता की भेंट को परविंदर अंटाला द्वारा लिखा गया है। इसका संगीत संजू शर्मा द्वारा दिया गया है। जबकि वीडियो धर्मेंद्र और हरमन हैप्पी द्वारा बनाया गया है। Bahal Films द्वारा  नए उभरते गायकों को समय-समय पर मौका दिया जाता रहा है। गायिका Tanu mattu ने कहा कि उसको माता की भेट गाकर अपने संगीत के सफर को शुरू किया है। उसको इस पर बहुत ज्यादा उम्मीद है. गायिका ने सभी का विशेष तौर पर परविंदर अंटाला, संगीतकार संजू शर्मा, सोनू मट्टू,हरबंसो, बत्रा परिवार डेराबस्सी और दर्शना का भी धन्यवाद किया है।  इस डिवोशनल ट्रैक की शूटिंग डेराबस्सी से सटे गांव हरिपुर कूड़ा के मंदिर में की गई है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी फिल्माया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने