उन लोगों के लिए बुरी खबर है जिनका blogspot.in डोमेन था गूगल ने इसे इंडिया में बंद कर दिया है। 2012 में यह शुरू हुआ था। अभी इसी वर्ष 2020 में इसने google से रिन्यू करवाना था लेकिन गूगल ने इस को रिन्यू करने से मना कर दिया और इस डोमेन को 5999 डॉलर में बेच दिया गया है। इंडियन करेंसी की बात करें तो इसे लगभग साडे 4 लाख रुपए में बेचा गया है। ब्लॉगर में लोग लगभग 40 लाख accounts बना चुके थे इन लोगों की वेबसाइट भी चल रही थी और यह अब सब बंद हो गया है।जिन का अकाऊंट dot com है उन के लिए कोई खतरा नहीं। ब्लॉगर ने इसके लिए सभी अकाउंट होल्डर्स को एक नोटिस भी भेजा है।