`इशारे तेरे' गीत से फेम हुई ध्वनि भानुशाली ने यूट्यूब पर अपने एक बिलियन वियुज पूरे होने पर ख़ुशी का किया इजहार



 `इशारे तेरे' गीत से फेम हुई ध्वनि भानुशाली ने यूट्यूब पर अपने एक बिलियन  वियुज  पूरे होने पर ख़ुशी का इजहार किया है। बहुत ही कम  उम्र वाली पॉप आईकॉन आज कल संगीत जगत में छाई हुई है। वह  सब से कम  उम्र वाली पॉप स्टार जिस के एक बिलियन वियुज पूरे हुए हो। हाल ही में उनका एक गीत `वास्ते 'रिलीज हुआ था। जिस को लोगों ने बेहद पसंद किया। वास्ते तनिष्क बागची की ओरिजनल कॉम्पोजिशन है। जो की अराफात महमूद ने कलमबद्ध की है। जिस के को -सिंगर निखिल डिसूजा है। सांग इशारे तेरे से संगीत की दुनिया में आई थी।   

गीत इशारे तेरे के साथ हिट हुई ध्वनि ने अगला गीत भी ले जा रे के साथ एक बार फिर संगीत की दुनिया में आई और यह गीत भी सुपरहिट रहा t-series की प्रतिभा बहुत जल्दी हाउस होल्ड  एक नाम बन गई है। जिसने वास्ते के रिलीज के साथ ही म्यूजिक वर्ल्ड के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। साथ ही युवाओं में यह सबसे फेवरेट माने जाने वाली स्टार बन गई है। इनके दोनों गीत ले जा रहे और वास्ते के लिए 290 कवर प्राप्त किए। वास्ते जल्द ही दुनिया भर के टॉप टेन सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले म्यूजिक वीडियो में से एक बन गया और ध्वनि यूट्यूब रिवइंड 2019 में फीचर करने वाली एकमात्र भारतीय म्यूजिक कलाकार थी। इस गायिका ने मिर्ची म्यूजिक अवार्ड 2020 में अपने गीत वास्ते के लिए मिर्ची लिस्ट चॉइस इंडिपेंडेंस (इंडीज) पुरस्कार भी जीता। टी सीरीज ने हमेशा देश के बहुत से प्रतिभाशाली गायकों को मौका दिया है और उनका नाम रोशन किया है। एक बार फिर ध्वनि को कई शानदार दिलबर (बाटला हाउस) दुनिया (लुका छुपी) साइको सैयां (साहो) सौदा खरा खरा (गुड न्यूज़) जैसे कई हिट गीत भी दिए हैं। साइको सैयां (साहो) जो बहुत बड़ा हिट रहा जिसमें ध्वनि को बिलबोर्ड, बीबीसी म्यूजिक और सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर कई चार्ट  का हिस्सा बना दिया गया। इस बड़ी अचीवमेंट पर टी सीरीज के हेड भूषण कुमार ने कहा कि वास्ते ध्वनी के लिए सच में एक लाइफ चेंजर सिंगल रहा है और यह हमें बहुत खुशी देता है कि वे t-series की सबसे कम उम्र की कलाकार है। यह वास्तव में हर किसी के लिए एक उपलब्धि है जो वास्ते का हिस्सा रहा है। बेहद उत्साहित ध्वनि का कहना है कि वास्ते को मिली प्रतिक्रिया बेमिसाल है हम बेहद खुश हैं कि यह गाना 1 बिलीयन व्यूज के साथ इतने बड़े स्तर पर इंपैक्ट डालने में कामयाब रहा। यह भूषण कुमार और टी सीरीज के सपोर्ट के बिना संभव नहीं था। मैं पूरी टीम को भी धन्यवाद देना चाहती हूं। इस सॉन्ग को सफल बनाने में  तनिष्क बागची भी शामिल है जिन्होंने शानदार काम किया और राधिका राव जिन्होंने म्यूजिक वीडियो का निर्देशन किया। तनिष्क बागची ने इस बारे में कहा कि हमारी क्रिएटिविटी दिखाने के लिए यूट्यूब एक अच्छा प्लेटफॉर्म है और आपको ऑडियंस रिएक्शन तुरंत पता चल जाता है। मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मैंने ध्वनि के साथ सहयोग किया। इतनी कम उम्र में भी उसकी आवाज में इतनी और वर्सालिलिटी  है। वास्ते मेरी ओरिजिनल कंपोजीशन में से एक है जिसे गाया था और कुछ ही समय में यह इतनी ऊंचाइयों पर पहुंच गई। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने