Kangana Ranaut के भाई की शादी नवंबर में,हल्दी की रसम से आयोजन शुरू। विडिओ किया शेयर। कहा, बधाई हिमाचल की एक परंपरा है
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के भाई की शादी नवंबर में तय की गई है इसी के चलते हल्दी की रसम की एक वीडियो कंगना ने शेयर की है वे लिखती हैं कि आज मंडी में अक्षत के बधाई के लिए नाना के घर पर शादी के निमंत्रण को झंडा लगा रहे हैं। नाना, नानी द्वारा आयोजित इस समारोह में वे लिखती हैं कि बधाई हिमाचल की एक परंपरा है शादी का पहला निमंत्रण मामा के घर में दिया जाता है।अक्षत की शादी नवंबर में है।आज से सब को निमंत्रण दिया जाएगा। इसीलिए इसे बधाई कहते हैं। कंगना के छोटे भाई की शादी की तैयारियां जोरों शोरों से शुरु हो गई है। कंगना ने इसका एक वीडियो भी बनाया है और अपने फैंस के लिए इसको सोशल मीडिया पर शेयर करके इसकी खुशखबरी दी है। वीडियो में उसके छोटे भाई अक्षत को हल्दी सेरेमनी होते हुए दिखाया गया है। साथ ही हिमाचल के पारंपरिक इस रसम से संबंधित उनके रिश्तेदारों द्वारा लोकगीत भी गाए जा रहे हैं। नाना नानी के घर खुशी का माहौल है।