कंगना रनौत ने शांता कुमार को दिया भाईअक्षत की शादी का निमंत्रण
बॉलिवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने छोटे भाई अक्षत की शादी के कार्ड देने हिमाचल के पूर्व मुख्या मंत्री शांता कुमार जी को भाई की शादी के लिए इन्वाइट करने गई।BOLLYWOOD से दूर कंगना रनौत आज कल अपने परिवार में ही वयस्थ है। नवंबर में होने जा रही छोटे भाई की शादी की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। हल्दी की रसम के बाद कंगना ने कार्ड से निमंत्रण देने खुद जा रही है। इसी के चलते वह हिमाचल के पूर्व मुख्या मंत्री शांता कुमार को शादी का निमंत्रण देने पंहुची।कंगना ने फेसबुक अकॉउंट पर फोटो के साथ लिखा है की आज हमारे परिवार ने मेरे भाई अक्षत की शादी का निमंत्रण श्री शांता कुमार जी को दिया है जो अपने समय के महान नेताओं में से एक हैं और मेरे पिता के मित्र हैं। आगे वह लिखती है की यह मेरा सम्मान है जो मुझे विवेकानंद मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट, पालमपुर का दौरा करने के लिए मिला है।