शाह सिस्टर्स का भजन `शोभा यात्रा' हुआ रिलीज
सूफी गायकी में बहुत ही जल्द अपना नाम बनाने वाली शाह सिस्टर द्वारा गाया भगवान वाल्मीकि जी का भजन `शोभायात्रा' यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। भजन के बोल है गली गली चली देखो शोभा यात्रा। अपनी सूफियाना और दमदार आवाज से दोनों बहनों ने कुछ ही समय में काफी बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। सूफी गायन कोई आसान काम नहीं है। बहुत ही मुश्किल गायकी है। इस भजन को गीता मोगे वाला ने प्रोड्यूस किया है। जबकि भजन को लिखा है कमल द्रविड़ ने। संगीत दिया है सोनू भगत ने। वीडियो और एडिट किया है दीपक जनोत्रा ने। इस भजन के वीडियो की बात करें तो बिलकुल प्रोफेशनल तरीके से बनाया गया है। दोनों बहनो की वेशभूषा से लेकर साथी डांस कलाकारों ने कमाल कर दिया। हिमाचल की वादियों की लोकेशन में अच्छा काम किया गया है।वीडियो को एडिट करने में मेहनत नजर आ रही है। कुल मिला कर आने वाले दिनों में यह भजन सुपरहिट होने वाला है।
the filmwala. com टीम की और से सभी को बधाई।
Tags:
The filmwala
