उभरते हुए गायक शकील का गीत `KALI TARPAL` हुआ रिलीज

 उभरते हुए गायक शकील का गीत `KALI TARPAL` हुआ रिलीज 



उभरते गायक शकील का गीत KALI TARPAL रिलीज हो गया है। सीनफुल एल्बम के तहत पहला गीत है। 20 वर्ष का SHAKEEL अभी कॉलेज में ही पड़ता है लेकिन उसने गायकी के क्षेत्र में आने के लिए पिछले 6 साल से कड़ी मेहनत और लगन से संगीत को सीख रहा है।  शकील डेराबस्सी के नजदीक बरवाला  के नजदीक गांव बतोड़ का रहने वाला है। पिता नौकरी करते हैं। शकील को बचपन से ही एक बढ़िया गायक और म्यूजिक कंपोजर बनने का शौक है। इस गीत को लिखा है मावी माहीवाल ने। जबकि इसका संगीत खुद शकील ने तैयार किया है। 
शकील का कहना है कि वह आज के दौर में चल रहे गीतों और जिस तरह से डिजिटल काम हो रहा है वह के साथ काम कर रहे हैं। गीत खासकर के युवाओं के लिए बनाया गया है। इस गीत के बाद वह अपने एक के बाद एक आठ गीत मार्केट में लेकर आ रहे हैं। क्योंकि आजकल सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा कांटेक्ट होता है कि लोग बड़ी जल्दी भूल जाते हैं।  यह पुराने समय के गीत नहीं है जो कि सालों साल तक लोगों को याद रहे। आजकल ट्रेंड बदल चुका है जब तक आप महीने में एक गीत नहीं दोगे तब तक लोक गीत को और कलाकार को भी भूल जाते हैं। इसीलिए मैं पूरी प्लानिंग के साथ काम कर रहा हूं। गीतों को बाहल रिकॉर्डिंग स्टूडियो डेराबस्सी में रिकॉर्ड किया गया है और सीनफुल म्यूजिक कंपनी द्वारा इस को रिलीज किया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने