लियोना कौर का पहला पंजाबी ट्रेक `हाँ `हुआ Release

 लियोना कौर का पहला पंजाबी ट्रेक `हाँ `हुआ Release


करोना जैसी महामारी और उसके बाद लगने वाला लॉक डाउन  ने तो फिल्म इंडस्ट्री और म्यूजिक इंडस्ट्री को एकदम काम करने से रोक ही दिया था। लेकिन अब जैसे-जैसे माहौल ठीक होता जा रहा है पंजाबी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री धीरे -धीरे पटरी पर आ रही है।
         अगर आप ने संगीत सीखा हुआ है। आप खूब सूरत है और अच्छा प्लेटफॉर्म मिल जाये तो संगीत की इस दुनिया में आप के लिए `हाँ `है और बहुत आगे तक जा सकते है। 

          इसी दौरान लुधियाना में पली-बढ़ी लियोना कौर ने मेहताब विर्क के साथ अपना पहला पंजाबी सिंगल ट्रेक `हां `पेश किया है।  इस गीत की लॉन्चिंग चंडीगढ़ प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया की उपस्थिति में की गई। इस अवसर पर मेहताब विर्क, लियोना कौर, संदीप शर्मा डायरेक्टर, म्यूजिक डायरेक्टर मिस्टर पेंडू भी मौजूद थे। पत्रकारों से बात चीत करते हुए लियोना कौर ने बताया कि इस गीत के बोल दी हरप ने लिखे हैं और इसे टू ब्लू म्यूजिक के बैनर तले रिलीज किया गया है। इस गीत की वीडियो चंडीगढ़ व न्यू चंडीगढ़ में शूट की गई है।

           लियोना कौर ने कहा कि यह एक रोमांटिक ट्रैक है और इसे बेहद खूबसूरत तरीके से तैयार किया गया है।लियोन बताती है की उनके परिवार का कोई भी सदस्य इस फील्ड से नहीं जुड़ा हुआ परंतु उन्हें गायकी का शौक बचपन से ही शौंक था और उनके माता-पिता ने भी उन्हें संगीत के क्षेत्र में आने के लिए पूरी सपोर्ट की है। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने पहले पंजाबी सिंगल ट्रैक से बहुत उम्मीदें हैं। लियोना ने बताया कि उन्हें पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से म्यूजिक में ग्रेजुएशन की है। मेहताब विर्क ने बातचीत के दौरान बताया कि यह गीत श्रोताओं को बेहद पसंद आएगा। लियोना ने इस गीत में बेहतरीन अदाकारी करने के साथ-साथ अपनी मधुर आवाज से इस गीत को और भी खूबसूरत बना दिया है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने