एक ऐसा कलाकार जो कई भाषाओं में गा सकता है बोल सकता है और एक्टिव भी कर सकता है। जी हां दोस्तों आज हम बात करेंगे मल्टी टैलेंटेड हिमाचल के रविंद्र कोंडल की। रविंद्र कोंडल हिमाचल के कांगड़ा जिले से संबंधित है। हाल ही में उनका एक हिमाचली गीत जाना जाना मैं जवाली शहर काफी फेमस हुआ है। गीत को यूट्यूब चैनल पर भी अच्छा रिस्पांस मिला है। इस गीत में उन का साथ दिया है अनीता गुलेरिया ने। इस गीत को लिखा और कम्पोज भी खुद रविंदर कोंडल ने ही है। इस से पहले भी उन का एक सांग मार्किट में आ चूका है। इस कंपटीशन वाले युग में अपने आप को विस्थापित करना एक बहुत बड़ा चैलेंज है लेकिन अगर आप मल्टी टैलेंटेड हो तो रास्ता आसान भी हो जाता है। मुश्किल तो फिर भी आती ही है। जो कलाकार इन सब मुश्किलों को पार कर जाता है। वही कलाकार बन जाता है।
जैसा की आप को पहले बताया की रविंदर कोंडल हिमाचल काँगड़ा से है। इन्होने संगीत में एमए की है। आप को और बताते है की इस कलाकार में क्या क्या गुण है।
गीतकार
सिंगर
टीवी एंकर
कम्पोजर
राईटर
एक्टर जो पांच भाषाएं जानता है
मॉडल
प्रोड्यूसर
डायरेक्टर
वीडियो एडिटर,
डेमो presentator
event organizer
इतनी खूबियां है इस कलाकार में। जल्द ही इन का एक और गीत मार्किट में आने के लिए तैयार है। गीत का ऑडियो हो चूका है बरसात के बाद वीडियो की शूटिंग हो जाएगी और उस गीत को रिलीज कर दिया जाएगा।
हिमाचल के लोगों में टेलेंट कूट -कूट के भरा हुआ है। बस उस को तराशने की जरुरत है। हिट सिंगर पर तो सभी पैसा लगा देते है पर नए टेलेंट के ऊपर लाखों में एक ही होता है। यही समय होता है एक सिंगर को ऊपर उठाने का। आम लोगों में से निकाल कर एक ख़ास बनाने का।
उम्मीद है की जल्द ही हिमाचल का यह multi talented कलाकार हिमाचल का ही नहीं पूरे देश में अपने माता पिता का नाम रोशन करेगा।
Tags:
singer ravinder kondal



