आईपीसीएल राष्ट्रीय क्रिकेट लीग
दिल्ली-पंजाब और हरियाणा-गुजरात के बीच दूधिया रोशनी में होगा सेमिफाइनल,
डेराबस्सी मेजबान हिमाचल प्रदेश ने दरियादिली दिखाते हुए लीग से बाहर हो चुकी पंजाब की टीम को सेमिफाइनल खेलने का मौका दिया है। अब सेमिफाइनल पंजाब और दिल्ली के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा सेमिफाइनल हरियाणा और गुजरात के बीच होगा। यह दोनों मैच दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे।
लीग का फाइनल मुकाबला तीन अक्टूबर को डेराबस्सी के एक निजी क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा। इससे पहले लीग के दूसरे दिन दूधिया रोशनी में हुए मैच में हिमाचल प्रदेश ने तेलंगाना को 7 विकेट से पराजित किया व दूसरे मैच में दिल्ली ने राजस्थान को 7 विकेट से, गुजरात ने उत्तर प्रदेश को 39 रन, जम्मू-कश्मीर ने आंध्र प्रदेश को 40 रनों से हराया।
दोस्ताना मैच में प्रेस इलेवन जीता
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर खेले गए एक दोस्ताना मैच में प्रेस इलेवन डेराबस्सी ने फिजियो डॉक्टर्स को 45 रन से पराजित किया। प्रेस इलेवन के कप्तान मनोज राजपूत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते 15 ओवर में 125 रन बनाए जिसमें मोहन सैनी ने 42 गेंद में 40 व उज्ज्वल शर्मा ने 18 गेंद में 30 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में फिजियो डॉक्टर्स की टीम 14 पॉइंट 3 ओवर में 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें कप्तान मनोज राजपूत, उज्जवल शर्मा, इंद्रजीत, सुखविंदर ने दो-दो व गुरमिंदर बब्बू ने एक विकेट लिए।
Tags:
ipcl cricket