ज्युडिशियल मैजिस्ट्रेट की अगुवाई में शुरु किया शहर साफ सफाई अभियान,

 ज्युडिशियल मैजिस्ट्रेट की अगुवाई में शुरु किया शहर साफ सफाई अभियान,


गांधी जयंती पर वकीलों ने निकाली जागरुकता रैली

डेराबस्सी
डेराबस्सी कोर्ट की सीनियर डिवीजन जज पवलीन कौर के नेतृत्व में गांधी जयंती के अवसर पर डेराबस्सी कस्बे में सफाई अभियान चलाया गया। उनके साथ जूनियर जज जगमीत सिंह और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजबीर सिंह मुंद्रा समेत बड़ी संख्या में कोर्ट स्टाफ मौजूद था जिन्होंने डेराबस्सी बस स्टैंड तक जागरुकता रैली भी निकाली।  

जज पवलीन कौर ने कहा कि अखिल भारतीय जागरूकता कार्यक्रम राष्ट्रीय कानूनी प्राधिकरण द्वारा चलाया जा रहा है।  गांधी जयंती के मौके पर अभियान की शुरुआत करते हुए आम जनता ने कानूनी अधिकार और स्वच्छता की मांग को लेकर हाथों में तख्तियां लिए कोर्ट परिसर से डेराबस्सी बस स्टैंड तक रैली की। लोगों को मुफ्त कानूनी सेवाएं मुहैया कराने के प्रति जागरूक करने के लिए यह अभियान 14 नवंबर तक चलेगा।  उन्होंने कहा कि पर्यावरण को साफ सुथरा रखने के लिए लोगों से पेड़ लगाने और अपने आसपास साफ-सफाई रखने का आग्रह किया गया। जागरूकता रैली के बाद बार एसोसिएशन व पैरामेडिकल स्टाफ ने संयुक्त रूप से कोर्ट परिसर में पौधरोपण किया। इस मौके पर रजनीश शैली, जगमीत सिंह, शिव शर्मा, मनीष प्रताप, जेबा परवीन, मित्रपाल सैनी, गुरप्रीत भट्टी, गगनदीप सिंह, नाजर प्रीतपाल सिंह, सुधीर कुमार, राजिंदर सिंह आदि कोर्ट स्टाफ मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने