GINNI MAHI KA NAYA SONG SINGER JAZVIR KE SAATH DUTE TRUE LOVE
पंजाब की जानीमानी सिंगर गिन्नी माही (Ginni Mahi )पहली बार लेकर आयी है डियूट सांग। उन के साथ है गायक
Jazvir . गीत का टाइटल है
True Love जी हां दोस्तों यह हैरानी की बात लग रही है। गिन्नी माहि ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी आवाज का जादू देश ही नहीं बलिक विदेशों में भी दिखाया है। उम्र के हिसाब से वह अभी बहुत छोटी है लेकिन संगीत की दुनियां में वह एक बहुत बड़ा ब्रैंड है। बात करते है इस नए गीत के बारे में
Music Birds Records कंपनी द्वारा गीत का विडिओ रिलीज किया गया है।
Lyrics : Heavan Saroya का है।
Music Jazvir जो की इस डियूट का गायक है ने खुद तैयार किया है। इस
Project को Guri Manoor ने तैयार किया है।
Video और
DOP Harjita का है। इस खूबसूरत गीत को एडिट किया है sukhdev ने।
Makeup Artist Indu Grewal है।
Poster Designs Toovus Media किया गया है और सब से महत्व पूर्ण कार्य
Digital Permotion Diamond King Media ने किया है। ginni mahi सोशल मिडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती है। कुछ महीने पहले उन का फेसबुक अकॉउंट भी किसी ने हैक कर लिया था।काफी चर्चा में रही थी। इतनी कम उम्र में इतनी ख्याति प्राप्त करना यह कोई मामूली बात नहीं।इस गायिका का भविष्य बहुत उज्जवल है।
इस खूबसूरत गीत के लिए The Filmwala.Com की और से पूरी टीम को बहुत बधाई।